विराट कोहली कोलंबो के बादशाह, जड़ा लगातार चौथा शतक, वनडे की 47वीं सेंचुरी भी पूरी

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा कर लिया है. 34 वर्षीय बल्लेबाज का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. इससे पहले उन्होंने अपने तीन शतक श्रीलंकाई टीम के खिलाफ लगाए थे. वहीं चौथा शतक उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ निकला है.

कोहली ने 71 गेंदों में पूरा किया शतक:

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फिलहाल 89गेंद में 120.22 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से सात चौके एवं दो बेहतरीन छक्का निकला है. भारतीय टीम का स्कोर 49 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 338 रन है. कोहली के साथ केएल राहुल (109) मैदान में जमे हुए हैं.

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की तूती बोलती है. आज की पारी से पहले पिछले तीन पारियों में भी वह उम्दा बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक लगाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान वह दो बार नाबाद रहे थे.

भारतीय दिग्गज ने पहले पहल 31 जुलाई साल 2012 में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाया. इस मुकाबले में वह 119 गेंद में नाबाद 128 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक शानदार छक्का निकला था.

दूसरी बार वह इस मैदान पर 31 अगस्त साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही उतरे. इस दौरान भी उनका बल्ला जमकर चला. उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन कूट डाले थे. इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *