G20 Summit में इस देश के राष्ट्रपति ने किया ऑस्कर विनर RRR का जिक्र, कह दी बड़ी बात, फिर राजामौली बोले..

भारत देश में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की दुनिया भर में चर्चा हो रही है, जहां पर हमारे देश के हर कोने की झलकियों को विदेश से आए मेहमानों ने देखा. फिर चाहे वो खान- पान ह या फिर नृत्य- गान. कई देशों से आए मेहमानों ने भारत की मेहमाननवाजी को सराहा और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया. इस सम्मिट में ब्राजील के राष्ट्रपति का भी आगमन हुआ था और उन्होंने राजनीति से हटकर भारतीय फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) Luiz Inácio Lula da Silva ने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय सिनेमा के फेमस निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर कहा, RRR ने उन्हें ‘मंत्रमुग्ध’ कर दिया.

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने फिल्म ‘आरआरआर’ में दिखाए गए कॉमेडी और डांस परफोर्मेंस को सराहा. बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने देश को बहुत गौरवान्वित किया जब उन्हें गोल्डन ग्लोब्स और अकादमी पुरस्कार जैसी प्रशंसा मिली. अब, भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने फिल्म की सराहना की और कलाकारों और क्रू को बधाई दी है.

ब्राजीलियन प्रेसीडेंट ने कहा, ‘आरआरआर’ तीन घंटे की फीचर फिल्म है और इसमें खूबसूरत डांस के साथ- साथ कई मजेदार सीन्स हैं. इसमें भारत और भारतीयों पर ब्रिटिश नियंत्रण की गहरी आलोचना की गई है. ईमानदारी से मेरा मानना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी.’ दुनिया भर में, क्योंकि हर कोई जो मुझसे बात करता है, सबसे पहली बात जो मैं कहता हूं, वो यह है कि क्या आपने तीन घंटे की फिल्म रिवोल्ट रिबेलियन एंड रिवोल्यूशन देखी है? इसलिए, मैं फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *