लोकसभा चुनाव: हिमाचल में 1 लाख 36 हजार नए मतदाता करेंगे मतदान

नई दिल्ली, 16 मार्च।  हिमाचल प्रदेश में 1,36,029 नए मतदाता इस बार के लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन युवा मतदाताओं का पंजीकरण दो साल पहले हो चुका है। ये विधानसभा चुनाव-2017 में मतदान भी कर चुके हैं। राज्य में पहली जनवरी, 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर 88,127 मतदाताओं को पहली बार मतदाता सूची में पंजीकृत किया गया है, जिनमें से 48,211 पुरुष, 39,889 महिला तथा 27 तृतीय लिंग मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नए युवा मतदाताओं का पंजीकरण जारी है तथा 19 अप्रैल तक इस संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2014 में 84,460 युवा मतदाताओं का पंजीकरण किया गया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने यहां शनिवार को कहा कि आम लोगों को विशेष कर युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में आगे बढ़कर महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा किसी भी जागरूकता अभियान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे नई तकनीकों का प्रयोग करने में भी समाज का नेतृत्व करते हैं। चुनावों के मद्देनजर लोगों को चुनाव प्रक्रिया की शिक्षा प्रदान करना व उन्हें जागरूक बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके तहत भारत चुनाव आयोग ने ‘वोटर हेल्पलाइन’ मोबाइल ऐप तैयार किया है।

कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान व चुनावी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध की जाएगी। यह ऐप प्रदेश के चुनाव विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे गूगल प्ले-स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *