लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 7 राज्य की 59 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को वोटिंग हुई। इसके साथ ही, त्रिपुरा में रद्द हो चुके 168 बूथों पर दोबारा वोटिंग की गई। जिन 59 सीटों पर वोटिंग की गई, उनमें बीजेपी ने 2014 में 44 सीटें जीती थी जबकि एनडीए ने 46 सीट पर जीत दर्ज की थी।

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर करीब औसतन 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 71.79 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 46.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

शाम 5 बजे तक बिहार 8 सीटों पर 55.09% मतदान दर्ज की गई। इसमें से वाल्मीकिनगर-61.81 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 63.09%, पूर्वी चंपारण में 53.75 %, शिवहर में 55.25%, वैशाली में 54 %, गोपालगंज में 54.95%, सीवान में 52% और महाराजगंज में 47% वोटिंग हुई।

आइये जानते हैं छठे चरण से जुड़े फैक्ट्स-

छठे चरण में कुल मतदाता- 10 करोड़ 18 लाख

  • पुरूष मतदाता- 5 करोड़ 43 लाख
  • महिला मतदाता- 4 करोड़ 75 लाख
  • कुल मतदान केन्द्र- 1,13,167

छठे चरण में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में-

बीजेपी- 54, बीएसपी- 49, कांग्रेस- 46, शिवसेना- 16, आप- 12, टीएमसी-10, आईएनएलडी-10

सीपीआई-7, सीपीएम-6, निर्दलीय- 769

राज्यवार जानते हैं तथ्य

1-उत्तर प्रदेश

14 सीटों पर वोटिंग

मतदाता- 2,50,68,296

प्रत्याशी-177

मतदान केन्द्र- 29,076

2-बिहार

8 सीटों पर वोटिंग

मतदाता- 1,38,02,576

प्रत्याशी- 127

मतदान केन्द्र- 13,793

3-पश्चिम बंगाल

8 सीटों पर वोटिंग

कुल मतदाता- 1,33,69,749

प्रत्याशी- 83

मतदान केन्द्र- 15,428

4-झारखंड

4 सीटों पर वोटिंग

कुल मतदाता- 66,85,401

कुल प्रत्याशी- 67

मतदान केन्द्र- 8,581

5-हरियाणा

10 सीटों पर वोटिंग

कुल मतदाता- 1,80,56,896

प्रत्याशी- 223

मतदान केन्द्र- 19,441

6-दिल्ली

7 सीटों पर वोटिंग

कुल मतदाता- 1,43,16,453

प्रत्याशी- 164

मतदान केन्द्र- 13,819

7-मध्य प्रदेश

8 सीटों पर वोटिंग

कुल मतदाता- 1,04,83,101

प्रत्याशी- 138

मतदान केन्द्र- 13,029

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *