रोहित शर्मा ने लिए 5 बड़े फैसले, कप्तानी में रहे हिट तो बल्लेबाजी में सुपरहिट, पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में कप्तान रोहित शर्मा का अहम रोल रहा. ‘हिटमैन’ बैटिंग के अलावा कप्तानी में भी छाए रहे. उन्होंने ग्राउंड पर बड़े फैसले लेकर दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना अजेय क्रम जारी रखा. रोहित ने बैटिंग सहित कौन से 5 बड़े फैसले लिए, जिसकी खबू वाहवाही हो रही है, आइए जानते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले से सभी को चौंका दिया. दबाव वाले मुकाबले में रोहित के अपने गेंदबाजों पर विश्वास था कि वे विपक्षी टीम का सस्ते में ढेर कर देंगे. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ जो 7 जीत दर्ज की थी उनमें 6 बार पहले बैटिंग की थी. लेकिन प्रेशर वाले मुकाबले में रोहित ने पहले गेंदबाजी चुनी. आमतौर पर इतने बड़े मैच में कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्षी टीम को दबाव में लाना चाहता है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने पहले ओवर में 12 रन लुटाए. मैच के दूसरे ओवर में सिराज की गेंदों पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने उन्हें 3 चौके जड़े. शुरुआती 3 ओवर में 22 रन खर्च करने के बावजूद रोहित ने सिराज पर भरोसा जताया और उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया. सिराज ने अपने 8 ओवर में 2 विकेट हासिल किए.

भारतीय कप्तान का पाकिस्तान के खिलाफ 2 डीआरएस सफल रहे. उन्होंने अपने फील्डर्स पर भरोसा जताकर सही समय पर डीआरएस लेकर साउद शकील और हारिस रउफ को पवेलियन भेजा. शकील के खिलाफ विकेटकीपर केएल राहुल डीआरएस लेने के पक्ष में नहीं थे लेकिन रोहित ने उनकी बातों को अनसुना कर डीआरएस की मांग की जो सफल रही.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 6 गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाए. उन्होंने सही समय पर बॉलिंग चेंज कर सभी को अपना दीवाना बना दिया. यहां तक की महान सुनील गावस्कर भी कॉमेंट्री के समय रोहित की बॉलिंग चेंज करने के फैसले को देखकर प्रभावित हुए. रोहित ने जब जिस गेंदबाज को लगाया सभी उम्मीदों पर खरा उतरे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *