नंबर-1 बाबर आजम वर्ल्ड कप में साबित हो रहे फिसड्डी, प्रदर्शन 90वें नंबर के खिलाड़ी से भी खराब

बाबर आजम अभी दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में वे 2 साल से अधिक समय से शीर्ष पर काबिज हैं. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जरूर उन्होंने 50 रन बनाए. वे अब तक 3 मैच में 22 की औसत से 65 रन ही बना सके हैं. दूसरी ओर रैंकिंग में 90वें नंबर पर काबिज बैटर उनसे अधिक रन बना चुका है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम और बाबर दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी. जवाब में टीम इंडिया ने राेहित शर्मा के ताबड़तोड़ 86 रन के दम पर लक्ष्य को 31वें ओवर में हासिल कर लिया.

बाबर आजम का वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है और वे अब तक 19 शतक भी ठोक चुके हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में वे 5 ही रन बना सके थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ बाबर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के खिलाफ बाबर आजम ने जरूर 50 रन बनाए, लेकिन टीम को करारी हार मिली. दूसरी ओर रैंकिंग में 90वें नंबर पर काबिज नीदरलैंड्स के बास डी लीडे 2 मैच में 43 की औसत से 85 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. इतना ही नहीं लीडे ने बतौर तेज गेंदबाज 5 विकेट भी झटके हैं.

19 खिलाड़ी बना चुके हैं 100 से अधिक रन
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो अब तक 19 बल्लेबाज 100 से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें अफगानिस्तान के ओपनर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 13वें मैच में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंद पर 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 248 रन के साथ टाॅप पर चल रहे हैं. रिजवान ने 3 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे 229 के साथ दूसरे, रोहित शर्मा 217 रन के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर क्विंटन डिकॉक 209 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. डिकॉक ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही शतक ठोका है. अन्य कोई बैटर अब तक 200 रन तक नहीं पहुंच सका है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *