इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगा पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान, जाने कब, कहां और कितने बजे होगी टीम की घोषणा

भारत में 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए 7 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की टीम को लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम को सुपर फोर में लगातार 2 हार के बाद एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम की उसके देश में खूब आलोचना हो रही है. पीसीबी (PCB) अध्यक्ष जका अशरफ ने टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों संग एशिया कप में मिली करार हार की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें खिलाड़ियों के चोटिल होना भी शामिल है.

क्रिकेट पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि पाकिस्तान की वर्ल्ड स्क्वॉड का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल (अब X.COM) पर लिखा, ‘ वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा शुक्रवार सुबह 11:15 बजे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी.

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी चोटिल
पाकिस्तान टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब एशिया कप के दौरान उसके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में पेसर हारिस रउफ , नसीम शाह और टीम के उप कप्तान शादाब खान भी शामिल हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह पीसीबी में शामिल पहले वाले प्रशासकों के सिर फोड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल हो पाते हैं या नहीं.

शाहीन अफरीदी ने अफवाह पर यूं लगाया ब्रेक!
एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तानी टीम में अनबन की खबरें मीडिया में आई थीं. बताया जा रहा था कि कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंगरूम में सीनियर खिलाड़ियों की क्लास ली थी. यहां तक कहा जा रहा था कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आमने सामने आ गए थे. लेकिन इन सब खबरों को विराम देने की कोशिश की शाहीन अफरीदी ने. अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह अपने कप्तान बाबर आजम के साथ बैठे हुए गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *