मोदी ने फोन पर ट्रंप से बात की, पाकिस्तान के भारत-विरोधी बयान का मुद्दा उठाया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की हाय-तौबा को खारिज करते हुए सीमापार से होने वाले आतंकवाद, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों को लेकर बात की. पीएम मोदी ने अपनी 30 मिनट की बातचीत में ट्रंप से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम मोदी और ट्रंप के बात चीत के मुख्यबिंदु पर प्रकाश डाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत कर उनको कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत-विरोधी उग्र बयानों से अवगत कराया. मोदी ने क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है. जाहिर है कि यह पाकिस्तानी नेतृत्व के संदर्भ में है जो कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहे हैं.

कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर वहां विकास करने के भारत के प्रयासों का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद मोदी ने यह बातचीत की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत हुई.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *