राज ठाकरे, जोशी को ईडी का नोटिस, विपक्ष ने की आलोचना


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोहिनूर इमारत के निर्माण मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है और उन्हें 22 अगस्त को पेश होने को कहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी को सरकारी क्षेत्र की कंपनी आईएलएंडएफएस समूह द्वारा मुंबई की कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए गए 860 करोड़ रुपये के कर्ज और निवेश की जांच कर रही है.

कोहिनूर सीटीएनएल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी की कंपनी है. 2005 में आईएलएंडएफएस और राज ठाकरे की मातोश्री कंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर जोशी के बेटे ने एनटीपीसी की कोहिनूर मिल के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई थी और 4.8 एकड़ में फैली इस संपत्ति को 421 करोड़ रुपये में खरीदा था.

राज ठाकरे 2008 में इस कन्सोर्टियम से बाहर निकल गए थे. ईडी ने इस महीने की शुरुआत में कोहिनूर के वरिष्ठ अधिकारियों के बयान दर्ज किए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *