मोदी ने कहा देश के आर्थिक ढांचे ‘मजबूत’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश के आर्थिक ढांचे मजबूत और अर्थव्यवस्था महंगाई दर के बावजूद विकसित हुई है।

73वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ताधारी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार मुद्रास्फीति की दर को काबू में करने और देश के आर्थिक विकास को बढ़ाने, दोनों में सफल हुई है, जबकि दोनों का एक साथ प्रबंधन मुश्किल है।

उन्होंने कहा, “आज, भारत सरकार स्थिर है, सरकार की नीति क्या होगी, इसका अनुमान लगाना आसान है. इसलिए दुनिया भारत के साथ कारोबार को उत्सुक है।”

यह स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय में आया है, जबकि तरलता के संकट के बीच आर्थिक मंदी दिख रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर वाहन और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (एफएमसीजी) सेक्टरों पर दिख रहा है।

घरेलू उत्पादन की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि भारतीयों को ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद ही खरीदने चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता मेड इन इंडिया उत्पाद होने चाहिए। क्या हम स्थानीय उत्पादों का उपभोग करेंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और एमएसएमई सेक्टर में सुधार होगा।”

उन्होंने कहा कि देश को निर्यात बढ़ाना चाहिए और हरेक जिले को इसमें योगदान करना चाहिए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *