महाराष्ट्र में गठबंधन का फॉर्मूला तय, BJP 144, शिवसेना को 126 सीट


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन लगभग तय हो गया है. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने क्विंट को बताया कि शिवसेना 126, बीजेपी 144 और सहयोगी पार्टियां 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

साथ ही बीजेपी, शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री पद देने पर राजी हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन का ये फॉर्मूला गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की बैठक में तय हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के कहने पर ही बीजेपी शिवसेना के लिए 126 सीटें छोड़ने पर राजी हुई है. हालांकि, अभी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. एक से दो दिन के अंदर गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी-शिवसेना के सामने कांग्रेस-एनसीपी की चुनौती होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *