मगरिब की नमाज के वक्‍त पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए 2 बड़े बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत और 20 घायल

कराची, पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम विस्फोट हुए, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा 20 अन्य लोग घायल हो भी हो गये. पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

पहली घटना के दौरान, सोमवार को प्रांत के क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में अचानक एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई और 15 अन्य लोग घायल भी हो गये. इस मामले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”जब मस्जिद में विस्फोट हुआ, उस समय लोग मग़रिब की नमाज पढ़ रहे थे.”

दूसरी घटना के दौरान, बलूचिस्तान के खुजदार शहर में उमर फारूक चौक के पास एक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल भी हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब बाजार में ईद की खरीददारी करने के लिए महिलाओं और बच्चों की बहुत ज्यादा भीड़ थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल भी हो गए. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन बल घटनास्थल पर पहुंचे. घायल व्यक्तियों और शवों को खुजदार टीचिंग अस्पताल ले जाया गया.

बम निरोधक दस्ते के अधिकारी दोनों स्थानों की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उमर फारूक चौक और मस्जिद के पास खड़ी की गई मोटरबाइक में ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) लगाए गए थे. अधिकारी ने कहा, ”ऐसा लगता है कि मोटरबाइक में लगाए गए आईईडी को रिमोट के जरिये नियंत्रित किया गया था.”

बलूचिस्तान में हुए इस हमले की अब तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा प्रांत में कई आतंकी हमले किये गए हैं, जिसमें सुरक्षाबलों और प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *