भारत में कोरोना के 2,628 नए मामले, 18 मौतें

नई दिल्ली – भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,628 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। 25 मई की तुलना में को 23.7 प्रतिशत अधिक कोविड-19 के केस सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,628 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते एक दिनों में कोविड-19 से 18 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 414 है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,167 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 4,31,44,820 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,26,04,881 हो गई है। देश में कोविड-19 से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 5,24,525 है। कोरोना एक्टिव केस कुल केसों का 0.03% है।

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं ।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन पांच राज्यों से 79.66 प्रतिशत नए मामले सामने आए और अकेले केरल 28.42 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार था।

केरल से जहां 747 मामले दर्ज किए गए, वहीं 470 मामले महाराष्ट्र से आए है। दिल्ली से 424, हरियाणा से 245 और कर्नाटक से 208 कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *