भारत में अगस्त के बाद कोरोनावायरस मामलों में सबसे कम वृद्धि

नई दिल्ली – भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 61,267 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,082 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।

कोरोनावायरस के मामलों में अगस्त के बाद सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है।

देश में रिकवरी रेट अब 84.34 फीसदी हो गई है। बता दें कि चिली में सबसे ज्यादा 92 प्रतिशत से ऊपर रिकवरी रेट है, वहीं अमेरिका में सबसे कम 33 फीसदी है।

भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, कोरोनावायरस से संक्रमित 20 शीर्ष देशों में भारत में मृत्यु दर सबसे कम है।

जबकि मेक्सिको में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत मृत्यु दर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में मृत्यु दर 8.8 फीसदी है।

भारत में कुल संक्रमितों में से फिलाहल 9,19,023 सक्रिय हैं, और 56,62,490 मरीज इससे उबर चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 884 मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,03,569 हो गई है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 14,53,653 मामले सामने आ चुके हैं और 38,347 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,89,403 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 8,10,71,797 पहुंच गई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *