भारतीय डाक और रेलवे अब साथ-साथ, डोर-टू-डोर पार्सल सेवा का हुआ शुभारंभ

नई दिल्ली, १६ फ़रवरी। अब डाक विभाग द्वारा भेजे गए बड़े पार्सल को गंतव्‍य तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा। इसके लिए रेलवे ने गुरुवार को दिल्‍ली से रेल पोस्‍ट गति शक्ति एक्‍सप्रेस कार्गो सर्विस की शुरुआत कर दी है। ये सर्विस डाक और रेलवे नेटवर्क के एकीकरण के साथ शुरू की गई, जिसका शुभारंभ आई.सी.ओ.डी., ओखला समेत दो स्टेशनों से किया गया।

इस मौक़े पर डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली, मंजू कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली मंडल तथा डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

इस ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट (जे.पी.पी.) सेवा के शुरू होने के बाद डाक द्वारा भेजे जाने वाले बड़े बड़े पार्सल भी जल्‍द गतंव्‍य तक पहुंच सकेंगे। इस पहल के तहत 15 जोड़ी टाइम टेबल्ड एक्सप्रेस कार्गो सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की गई है।

दरअसल, जे.पी. पी. मॉडल का केंद्रबिंदु ग्राहको को एक एकीकृत सेवा प्रदान करने के साथ-साथ डाक विभाग द्वारा पार्सल के लिए ‘फर्स्ट-मील – लास्ट-मील सर्विस’ प्रदान करना भी है।

उद्घाटन स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सेवा प्रदान करके पार्सल के परिवहन में गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

https://www.facebook.com/100063654861878/posts/pfbid02QYEAhHYP1j8SArG2488XzWxAYa4kKgzgsAhPXfCu7HCqg49z7b5pbXL51nN6acatl/?d=w&mibextid=qC1gEa 

 

 

 

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *