दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया पजल पार्किंग का उद्घाटन, निज़ामुद्दीन के लोगों के लिए बड़ी राहत

नई दिल्ली, १४ फ़रवरी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों को एक और कार पार्किंग का तोहफा दिया है। उन्‍होंने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती इलाके में बने मल्टी लेवल पजल पार्किंग का उद्घाटन किया।

इस मल्टी लेवल कार पार्किंग को लाला लाजपत राय मार्ग निजामुद्दीन बस्ती में लोधी फ्लाईओवर के पास बनाया गया है। इस पार्किंग के निर्माण पर 15 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत आई है। इस पार्किंग में कुल 86 कार पार्क की जा सकेगी। यह 6 फ्लोर की पार्किंग है और इसमें 1 लाख पचास हजार लीटर का वाटर टैंक बनाया गया है। साथ ही इसमें आग की स्थिति से निपटने के लिए पंप भी लगाए गए हैं। इस पार्किंग में कार को पार्क करने में टाइम की बचत होगी। इस में महज 150 सेकंड में कार पार्क की जा सकेगी।

उपराज्‍यपाल ने पार्किंग में लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक है। ये पार्किंग बनने से जाम की समस्या का समाधान मिलेगा। दिल्ली नगर निगम ने अगले 2 महीने में 5000 कार पार्किंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनका काम चरणबद्ध तरीके से जारी है।

इस मौक़े पर उपराज्यपाल ने जहां #एमसीडी के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों से इलाक़े को साफ़ रखने की अपील की, वहीं #पार्षद सारिका चौधरी ने एमसीडी पर चुटकी लेते हुए कहा कि “उपराज्यपाल हर हफ़्ते हमारे यहाँ आया करें। जब भी और जहां भी उपराज्यपाल जाते हैं पूरे इलाक़े में विकास हो जाता है, एमसीडी २४ घंटे में पूरे इलाक़े को चमका देती है।”

हालाँकि विशेष आयुक्त अश्विनी कुमार ने बड़े-बड़े शहरों के आँकड़ों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि दिल्ली में गाड़ियों की संख्या देश के ३-४ बड़े शहरों के बराबर है। ये ट्रैफ़िक समस्या का एक मुख्य कारण है।

जबकि, एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश्वर भारती ने कहा कि अगले तीन महीनों में, एमसीडी 3,400 वाहनों की क्षमता वाले शहर में भीड़भाड़ वाले वाणिज्यिक क्षेत्रों में पांच और स्थानों पर बहु-स्तरीय कार पार्किंग सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है।

समारोह के आख़िर में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि शहर में ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद लोग अभी भी सड़कों पर गाड़ी पार्क करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

 

देखिए पूरा विडियो…

 

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *