ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मे तय कर सकती हैं इस्तीफे की तारीख

लंदन| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे आने वाले दिनों में अपने इस्तीफे की तारीख तय कर सकती हैं। यह बात बैकबेंच कमिटी के चेयरमैन और कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ग्राहम बैड्री ने शनिवार को मीडिया से कही।

ब्रैडी ने बीबीसी से कहा कि उनको साफ लगता है कि वह यह समय तय करेंगी। उन्होंने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) बैकबेंचर का प्रतिनिधित्व करने वाले कंजरवेटिव सांसदों का संगठन 1922 कमिटी से मिलने के बाद ऐसा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को ऐसा करेंगी।

उन्होंने कहा कि 1922-कमिटी ने उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और उनसे एग्जिक्यूटिव से मिलने की पेशकश की गई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उनके बेक्जिट करार को संसद की मंजूरी मिल जाएगी, तब वह इस्तीफा दे देंगी लेकिन कुछ सांसद इसकी तारीख तय करने की मांग कर रहे हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *