बीजेपी और कांग्रेस ने जवाब देने के लिए EC से मांगी मोहलत, PM मोदी और राहुल गांधी के भाषण से जुड़ा है मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए नोटिस के सिलसिले में पार्टी ने निर्वाचन आयोग से जवाब देने के लिए 1 हफ्ते से अधिक का वक्त मांगा है. इसी तरह से, राहुल गांधी के भाषण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिले नोटिस के मामले में निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी 14 दिन का वक्त मांगा है.

किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत का पहली बार संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने भाजपा अध्यक्ष को विपक्ष के इस आरोप पर 25 अप्रैल को नोटिस जारी किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विभाजनकारी व मानहानिजनक भाषण दिया था.

इसी के साथ आयोग ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भी नोटिस जारी किया था और उनकी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर उनसे (खरगे) से जवाब देने को कहा था.

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को लिखे पत्र में आयोग ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और भाकपा (एमएल) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों पर उनसे 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था.

इन शिकायतों में पीएम मोदी के इन आरोपों का हवाला दिया गया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांटना चाहती है और विपक्षी दल महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ को भी नहीं बख्शेगा. इस भाषण को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद हो गया. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल प्रधानमंत्री पर झूठे दावे करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस समाज के कमजोर वर्गों की कीमत पर मुस्लिम तुष्टिकरण का एजेंडा चला रही है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *