5 चीनी इंजीनियरों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकियों का ही हाथ, अब खुद को दे रहे हैं शाबाशी, क्या है वजह?

पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने सोमवार को खैबर पख्तूंनवा इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले महीने बेशम इलाके में 26 मार्च को एक आतंकवादी हमले में चीन के पांच इंजीनियरों समेत एक पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया था. पुलिस इनको उसी हमले से जोड़ कर देख रही है. पहले कई मौके पर पाकिस्तान देश में आतंकी घटनाक्रम के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराते रहा है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने उसकी पोल खोल दी है.

दरअसल, पिछले महीने, चीनी नागरिकों को ले जा बस के सामने एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिससे बस डेढ़ सौ फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई थी. पांच चीन के नागरीकों समेत एक पाकिस्तानी की मौत हो गई थी. हाल में पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता मिली है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सभी स्थानीय नागरिक हैं. पुलिस का दावा है कि इन चारों की इस घटना में बड़ी भूमिका थी. इनमें से एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सदस्य भी हैं.

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें आदिल शाहबाज  मोहम्मद शफीक कुरैशी जाहिद कुरैशी और नजीर शामिल है. यह सभी पाकिस्तान के मनशेहरा जिले के रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर चीन ने भी पाकिस्तान से खासी नाराजगी जाहिर की थी. पाकिस्तान प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए.

पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि आदिल शाहबाज आतंकवादी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान का सक्रिय सदस्य है. इसने अभी तक की पूछताछ के दौरान उसने यह स्वीकार किया है कि चारों की इस आतंकवादी घटना में बड़ी भूमिका थी. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इन चार गिरफ्तारियां को लेकर खुद को बहुत शाबाशी दी है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के झूठ को एकबार फिर बेनकाब कर दिया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *