बिहार के गया व जमुई में प्रधानमंत्री की रैली आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को जमुई में संबोधित करेंगे। जमुई लोकसभा सीट एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी के खाते में गई है और चिराग पासवान यहां से एनडीए के उम्मीदवार हैं।

एक प्रधानमंत्री के तौर पर इसके पहले इंदिरा गांधी ने सत्तर के दशक में जमुई में अपना संबोधन दिया था। उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी सभा है। जाहिर है कि इससे चिराग पासवान की एनडीए खेमे में अहमियत बढ़ गई है। जमुई के बाद प्रधानमंत्री मोदी गया के गांधी मैदान में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

एनडीए खेमे के बिहार के तीनों दलों ने जमुई और गांधी मैदान की रैली को सफल बनाने के लिए जोरशोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इससे पहले पीएम की पटना के गांधी मैदान की रैली अपेक्षाकृत सफल नहीं हो पाई थी जिसके बाद विपक्षी दलों ने इसकी जमकर खिल्ली उड़ाई थी। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की रैली में जितनी भीड़ इकट्ठी हुई थी, उससे ज्यादा भीड़ तो तब इकट्ठी हो जाती है जब वे पान की दुकान पर खड़े हो जाते हैं। जाहिर है कि अब चुनावी मौसम में एनडीए खेमा पिछली गलती दोहराने से बचना चाहेगा।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि लोजपा नेता चिराग पासवान की तरफ से पीएम की जमुई में रैली की मांग की गई थी। उन्होंने अपने व्यस्त समय में अपने सहयोगी दल के लिए समय निकाला है। इससे पार्टी के लोग बहुत उत्साहित हैं। सर्राफ के मुताबिक उन्होंने पीएम की और रैलियों की भी मांग की है, हालांकि अभी उनकी अनुमति नहीं मिली है।

बिहार के समीकरण भाजपा के लिए बेहद अहम हैं। यहां विपक्ष अभी भी एकमत होकर चुनावी मैदान में नहीं उतर सका है, वहीं भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। एनडीए खेमा बिहार की चालीस सीटों में से कम से कम तीस सीटों को जीतने का दावा कर रहा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *