बड़े अरमान लेकर सऊदी प्रिंस से मिलने पहुंचे थे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, कश्मीर के मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ गई!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बड़े अरमान लेकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) से मिलने पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्हें नाउम्मीदी ही हाथ लगी. मक्का में उमरा करने पहुंचे शरीफ ने यहां अल-सफा पैलेस में एमबीएस से मुलाकात की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान भी जारी हुआ. हालांकि इसमें सऊदी अरब साफ तौर से भारत के रुख का समर्थन करता दिखा और दोनों देशों से अपने ‘मसलों’ को आपसी बातचीत से हल करने को कहा.

इस संयुक्त बयान के अनुसार, एमबीएस और शरीफ की चर्चा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच भाईचारे वाले संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर केंद्रित रही. इस बयान में कहा गया कि उन्होंने कश्मीर सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

इसमें कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों, खास तौर से जम्मू और कश्मीर विवाद को हल करने के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया.’

भारत के रुख का समर्थन करता सऊदी का बयान
नई दिल्ली का हमेशा से यही रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं है. ऐसे में सऊदी प्रिंस का यह बयान भारत के रुख को ही समर्थन करता है.

हथियार लेकर CM सिद्धरमैया के पास पहुंच गया शख्स, पुलिस ने दी सफाई तो बीजेपी ने बोला हमला

वैसे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सऊदी सहित अरब देशों के साथ लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नई दिल्ली और रियाद के बीच रिश्तें काफी मजबूत हुए हैं. शायद यही वजह है कि सऊदी अरब ने इस बार जम्मू-कश्मीर पर संतुलित रुख बनाए रखा है, जबकि इसने अगस्त 2019 में भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर चिंता जताई थी. हालांकि तब भी उसने इस कदम की निंदा नहीं की, इसके बजाय इसे नई दिल्ली का आंतरिक मामला बताया.

भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर ‘देश का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.’ भारत ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, शत्रुता और हिंसा मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *