पुलिस कमिश्नरेट से कानून व व्यवस्था में मदद नहीं मिलेगी : मायावती


उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही बढ़ रहे अपराधों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कमिश्नरी सिस्टम सवाल उठा दिए हैं। नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम में पुलिस के अधिकार को लेकर बहस शुरू हो गई है।

बीएसपी चीफ मायावती ने ट्विट कर कहा है कि ‘उत्तर प्रदेश में केवल कुछ जगह पुलिस व्यवस्था बदलने से नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कानूनी कार्रवाई करने से ही प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था में सही सुधार आ सकता है जिसकी तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि देश के 15 राज्यों के 71 शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली पहले से लागू है। गौरतलह है कि पुलिस कमिश्नरी सिस्टम सिस्टम से शहरों में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका तर्क है कि नए सिस्टम से आम लोगों का जो संवाद डीएम के माध्यम से प्रशासन से होता है, वह नहीं हो सकेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *