देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गई, 1568 की हो चुकी है मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गई है. इस आंकड़े में 32,138 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 12,726 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश भर में मरने वालों की संख्या 1568 हो गयी थी|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अंडमान निकोबार में 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन इनमें से 32 को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है|

उधर, आंध्र प्रदेश में यह संख्या 1650 हो गई है ,जिनमें से 524 को डिस्चार्ज किया जा चुका है 36 किया मौत दर्ज की गई है. अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. असम में मंगलवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 43 हो गई है, जिनमें से 32 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक की मौत हुई है.|

बिहार में कोरोना प्रभावित लोंगो की संख्या 528 पहुंच चुका है. 130 को डिस्चार्ज किया गया. चार की मौत हुई है. चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 102 लोग इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे. 21 को डिस्चार्ज किया गया . एक की मौत हुई है |

छत्तीसगढ़ में सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गयी है. यहां 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है|

राजधानी दिल्ली में इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक मिले आंकड़े के मुताबिक 4898 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1431 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . 64 लोगों की यहां मौत हुई है |

गोवा अभी कोरोना वायरस फ्री स्टेट बना हुआ है. गुजरात में यह आंकड़ा 5804 हो गई है, जिनमें से एक 1195 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 319 को ही मौत हो गई है. हरियाणा में 517 मामले सामने आए हैं. 254 को डिस्चार्ज किया गया. 6 की मौत हुई है|

हिमाचल में अब तक 41 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. जिनमें से 34 को डिस्चार्ज किया गया है . एक कि हम मौत हुई है . जम्मू कश्मीर में यह आंकड़ा 726 पहुंच गया है. यहां 303 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 8 की मौत हुई है |

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *