दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर और घटते राजस्व को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने पेट्रोल और डीजल  के दामों में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया है|

दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये और डीजल के दाम 7.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है जिसके चलते दामों में ये वृद्धि हुई है.पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है|

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.26 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 प्रति लीटर हो गई है. दरअसल कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ लॉकडाउन है, ऐसे में सरकार को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ा है|

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है. साफ है कि सरकार की कमाई पर पड़े असर का बोझ अब आम जनता पर भी पड़ेगा|

आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये और डीजल की कीमत 7.10 रुपये बढ़ गई है. आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26, 76.31, 73.30 और 75.54 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.39, 66.21, 65.62 और 68.22 रुपये है|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *