सेंसेक्स 262 अंक नीचे

मुंबई, -देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261.84 अंकों की गिरावट के साथ 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,205.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 467.55 अंकों की बढ़त के साथ 32,182.90 पर खुला और 261.84 अंकों या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31,453.51 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,264.00 के ऊपरी स्तर और 31,403.57 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.38 अंकों की गिरावट के साथ 11,391.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.97 अंकों की गिरावट के साथ 10,649.61 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 135.90 अंकों की बढ़ोतरी केसाथ 9,293.50 पर खुला और 87.90 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9450.90 के ऊपरी और 9190.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही। इसमें ऊर्जा (1.23 फीसदी), बिजली (1.27 फीसदी), यूटीलीटीज (0.53 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.28 फीसदी) रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरो में- रियल्टी (2.97 फीसदी), बैंकिग (2.39 फीसदी), वित्त (1.93 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.60 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी) प्रमुख रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *