देश भर के नेताओं ने केजरीवाल पर हमले की निंदा की

आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल को नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के मोती नगर में रोडशो के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा। इस हमले के फौरन बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कथित हमलावर को पकड़कर हमलावर को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, देश भर के नेताओं ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इसे “राजनीतिक गुंडागर्दी, राजनीतिक बदला बताया। विपक्ष के नेताओं की निंदा करना उनपर हमला करना यह बताता है कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है और वो ग़लत कोशिशें कर रही है।”

ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध। राजनीतिक गुंडागर्दी । राजनीतिक बदले की भावना । विपक्षी नेताओं को बदनाम करना और उनपर हमला दिखाता है कि भाजपा चुनाव हार रही है और हताश प्रयास कर रही है । हम अरविंद केजरीवाल पर हमले की निंदा करते हैं । हम सब आपके साथ हैं अरविंद । ’’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “यह घटना उनकी निराशा और हार का संकेत है। मैं ऐसी कायराना हरकत की कड़ी निंदा करता हूं और लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारे जाने के जघन्य करतूत की दिल्ली पुलिस को ज़िम्मेदारी ज़रूर लेनी चाहिए. ऐसे हमले लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेंगे।”

उधर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने इसे ख़ौफ़नाक बताते हुए ट्विटर पर लिखा “राजनीति के लिए शारीरिक हिंसा का इस्तेमाल अस्वीकार्य।”

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा में ढील देने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि केजरीवाल पर कोई गोली चला दे।

लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी ने ट्वीट किया, “आज का हमला इस बात का संकेत है कि बीजेपी किस हद तक गिर सकती है। उन्होंने 2015 के दिल्ली चुनाव से पहले भी ऐसी ही हरकत की थी। 2015 में आप ने 67/70 सीटें जीती थीं और बीजेपी की तरफ से यह हमला यह सुनिश्चित करेगा कि आप दिल्ली में 7/7 सीटें जीते।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *