IPL 2024 में धमाका, 2 रन से शतक चूका बैटर, पर चेन्नई सुपरकिंग्स को दे गया विशाल स्कोर

आईपीएल 2024 में रविवार को दो मैच हुए और दोनों में ही धमाकेदार बैटिंग देखने को मिली. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विल जैक्स ने 41 गेंद पर सैकड़ा ठोका. उन्होंने यह शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 98 रन की बेहतरीन पारी खेली. ऋतुराज आखिरी ओवर में तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए.

आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान चेन्नई की टीम ने 3 विकेट पर 212 रन बनाए. इसमें सबसे अधिक योगदान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रहा. ऋतुराज ने 54 गेंद पर 98 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए.

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 ओवर में 47 गेंद पर 90 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि वे अपना शतक बना लेंगे. लेकिन 18वें ओवर में पैट कमिंस और 19वें ओवर में जयदेव उनादकट ने ऋतुराज को तेजी से रन नहीं बनाने दिए. इसका दबाव ऋतुराज की बैटिंग में साफ दिखा और वे 20वें ओवर में लॉन्गऑन में आसान कैच थमा बैठे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *