जगह एक… दावेदार तीन, टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनेगा कुलदीप यादव का जोड़ीदार? रेस में ये लेग स्पिनर सबसे आगे

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन बाद हो जाएगा. इस समय टीम इंडिया के खिलाफ आईपीएल में खेल रहे हैं. इस लीग के बाद बीसीसीआई आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर देगी. आईसीसी को 1 मई तक सभी खिलाड़ियों के नाम भेजने हैं. भारतीय टीम में एक एक जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. इसमें दूसरे स्पिनर को लेकर भी सेलेक्टर्स को खूब माथापच्ची करनी पड़ सकती है. युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल में से किसे मौका मिलेगा? कुलदीप यादव अपनी जगह पहले ही पक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उनका जोड़ीदार कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  के पुराने पार्टनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय आईपीएल 2024 में गेंदबाजी में तहलका मचाए हुए हैं. चहल इस आईपीएल में अभी तक 12 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. अक्षर पटेल (Akshar Patelk) ने बल्ले और गेंद से कुछ अच्छा प्रदर्शन किया है. पूर्व वर्ल्ड नंबर पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी इस जगह के लिए मजबूती से दावेदारी पेश कर रहे हैं. चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें एशिया कप और वनडे विश्व कप से भी बाहर रखा गया. बावजूद इसके उन्होंने इस आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित की है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *