कौन हैं वो जिसे सीएसके ने टूर्नामेंट के बीच में अपने साथ जोड़ा? मैच विनर ओपनर बिना कोई मैच खेले हुआ बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स को जोर का झटका लगा है. टीम के नियमित ओपनर डेवोन कॉनवे चोट की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. कॉनवे ने आईपीएल के पिछले सीजन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. कॉनवे की जगह सीएसके ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने साथ जोड़ा है. ग्लीसन को पहली बार आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला है. 36 साल के ग्लीसन का घरेलू टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है जो वह आईपीएल में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बायें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था. उन्होंने इसकी सर्जरी कराई. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वह पूरा सत्र नहीं खेल सकेंगे. कॉनवे टीम के साथ अभी नहीं जुड़े थे. वह आईपीएल 2023 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे जिन्होंने 25 गेंद में 47 रन बनाए थे. ग्लीसन पहली बार आईपीएल खेलेंगे जिन्हें चेन्नई ने बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा. वह इंग्लैंड के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 9 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.

रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को सीएसके ने टीम में इसलिए शामिल किया है क्योंकि बांग्लादेशी पेसर मुस्ताफिजुर रहमान पूरे मैच में नहीं खेल पाएंगे. नेशनल ड्यूटी के लिए उन्हें बांग्लादेश जाना होगा. ऐसे में सीएसके टीम अपने पेस अटैक को मजबूत करने के लिए कॉनवे की जगह ग्लीसन को जोड़ा है. ग्लीसन ने हाल में आईएलटी20 के दूसरे सीजन में गल्फ जॉयंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए. 5 मैचों में 10 विकेट लेने वाले मुस्ताफिजुर 2 मई तक सीएसके टीम में अपनी सेवाएं दे पाएंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *