कोरोना के कहर से उबर नहीं पाया बाजार, 2 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई- कोरोना के कहर सेशेयर बाजार सप्ताह के आखिरी सत्र में भी नहीं उबर पाया और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 674 अंक टूटकर 27591 के करीब जबकि निफ्टी 170 अंक लुढ़क कर 8,084 के करीब बंद हुआ।

विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप से आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी से भी शेयर बाजार मंे गिराट दर्ज की गई।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 674.36 अंकों यानी 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 27,590.95 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 170 अंकों यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 8,083.80 पर बंद हुआ।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 358.22 अंकों की तेजी के साथ 28,623.53 पर खुला और 28,639.12 तक चढ़ने के बाद कारोबार के दौरान 27,500.79 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी पिछले सत्र से 102.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,356.55 पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव के चलते फिसलकर 8,055.80 पर आ गया।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 120.93 अंकों यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,219.05 पर जबकि 97.87 अंकों यानी 1.03 फीसदी के साथ 9,409.04 पर बंद हुआ
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से आठ में तेजी रही, जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (9.42 फीसदी), आईटीसी (6.88 फीसदी), ओएनजीसी (6.24 फीसदी), एमएंडएम (3.03 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.85 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (9.16 फीसदी), इंडसइंड बैंक (8.49 फीसदी), आईसीइआईबैंक (8.01 फीसदी), टाइटन (7.90 फीसदी) और एसबीआईएन (5.92 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में छह सेक्टरों में तेजी, जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा तेजी वाले वाले पांच सेक्टरों में हेल्थकेयर (3.56 फीसदी), तेल एवं गैस (2.03 फीसदी), युटिलिटी (0.86 फीसदी) एफएमसीजी (0.84 फीसदी) और टेलीकॉम (0.73 फीसदी) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (5.39 फीसदी), वित्त (4.35 फीसदी), ऑटो (2.94 फीसदी) आईटी (2.85 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स (2.54 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,556 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,204 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1,165 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *