ड्रोन करेगा प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को सैनेटाइज

स्टार निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा निर्वाचित हुए हैं, वहां कोरोनोवायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव ड्रोन करेंगे|

शहर के गरुड़ एयरोस्पेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अग्निश्वर जयप्रकाश ने आईएएनएस से कहा, कि हमारे दो ड्रोन जल्द ही वाराणसी  में एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव करेंगे. वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हमें ऑर्डर दिए हैं|

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में है, बिना कार्ड वालों को भी मिलेगा 5 KG राशन|

उन्होंने बताया कि अनुमानित क्षेत्र जिसे सेनेटाइज किया जाना है, वह करीब 10,000 वर्गमीटर होगा. इसमें ऊंची इमारतें, अस्पताल और अन्य स्थल शामिल हैं|

उनके अनुसार, सेनेटाइजेशन अभियान की समय सीमा तय है और इसे 14 अप्रैल तक पूरा किया जाना है. जयप्रकाश ने आगे कहा कि हम वाराणसी परियोजना के लिए दो ड्रोन और पांच सदस्यीय टीम तैनात करेंगे|

वहीं लॉकडाउन के समय में वाराणसी पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम कार्गो विमान से यात्रा करने वाले हैं. वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक पत्र जारी किया है जिसमें इस संबंध में हमें सहयोग करने की अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है|

यह भी पढ़ें: तबीलीग जमात के कारण बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 601 केस आए सामने: स्वास्थ्य मंत्रालय|

बता दें कि हाल ही में गरुड़ एयरोस्पेस को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को ड्रोन से सेनेटाइज करने का ऑर्डर मिला था. |

जयप्रकाश ने कहा कि ड्रोन नए युग के ऑटोमेशन सुविधा उपलब्ध कराते हैं और अब हमें तीन स्मार्ट शहरों रायपुर, वाराणसी और चेन्नई में अभियान चलाना है

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *