कोरोनावायरस : मप्र के पर्यटन पर विपरीत असर

भोपाल- चीन और अन्य कई देशों में फैले कोरोनावायरस की वजह से मध्यप्रदेश के पर्यटन व कारोबार पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। यहां बड़ी संख्या में आने वाले अधिकतर विदेशी पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। इसके साथ ही स्थानीय पर्यटकों की संख्या भी पिछले सालों के मुकाबले काफी कम है। राज्य के पर्यटन केंद्रों में मार्च और अप्रैल माह में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का आना होता है। इस बार कोरोनावायरस ने यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या पर ब्रेक लगा दिया है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो में भी इस बार पर्यटक बहुत कम आ रहे हैं। इसके अलावा जो पर्यटक आने वाले थे, उन्होंने भी अपनी यात्राओं को रद्द कर दिया है।

टूर एंड ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े अजय कश्यप ने कहा, “कोरोनावायरस का राज्य ही नहीं देश के पर्यटन व्यवसाय पर भी व्यापक असर पड़ा है। खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटकों में से 80 फीसदी ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। यात्रा निरस्त करने के लगातार संदेश आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यात्रा रद्द करने का आंकड़ा 100 फीसदी पर पहुंच जाए तो अचरज नहीं होगा। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी कोरोना का असर पड़ा है। स्थानीय पर्यटक आ रहे हैं, मगर उनकी संख्या भी कम है।

कश्यप ने कहा कि खुजराहो का मौसम इन दिनों अच्छा है और पर्यटकों के अनुकूल है। इसलिए संभावना थी कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ।

ऐतिहासिक जगहों पर पर्यटकों को घुमाने वाले गाइड सत्येंद्र द्विवेदी ने कहा, “विदेशी पर्यटक तो इक्का-दुक्का ही आ रहे हैं। जो स्थानीय पर्यटक आ रहे हैं, वो काफी एहतियात बरत रहे हैं। उनके पास संक्रमण से बचाव के लिए कपूर के साथ ही मास्क भी होता है।”
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के इंदौर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि पयर्टकों के कम आने का कारण कोरोना को ही माना जा सकता है।

वैसे राज्य में अब तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक वीणा सिन्हा ने बताया, “राज्य में अभी तक कोई कोरोना का कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला है। 27 लोगों के रक्त के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इनमें से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है, जो सभी नेगेटिव हैं, जबकि शेष आठ नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

ज्ञात हो कि हाल ही में खजुराहो में आए इटली के नौ पर्यटकों को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया था। उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और उसके बाद ही उन्हें आगे की यात्रा पर जाने दिया गया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *