केरल में कोरोनावायरस के दूसरे मामले की पुष्टि


केरल में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद रोगी को बिल्कुल अलग रखा गया है. वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है. मंत्रालय के मुताबिक यह मरीज हाल ही में चीन से लौटा था. बीते महीने भी केरल में एक छात्र के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से भारतीय छात्रों और पेशेवरों को वापस स्वदेश लाने का सिलसिला जारी है. रविवार को एयर इंडिया का दूसरा विमान 323 भारतीयों को लेकर भारत लौटा. इससे पहले शनिवार सुबह चीन के वुहान प्रांत से 324 भारतीयों को नागरिकों को दिल्ली लाया गया.

पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार शाम कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शनिवार शाम तक देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर 326 अलग-अलग उड़ानों से 52,332 लोग भारत पहुंचे जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि अन्य 98 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों के उपचार में जुटी है. इनको अन्य सभी लोगों के संपर्क से अलग एक एकांत कमरे में रखा गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *