अब शाहीन बाग इलाके में चली गोली, पुलिस हिरासत में आरोपी


दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं. अब एक शख्स ने शाहीन बाग में गोली चला दी है. गोली चलाने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि इस शख्स ने हवा में फायरिंग कि, इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

गोली चलाने वाले शख्स ने मीडिया के सामने कहा कि- इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी, इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर ले गई

शाहीन बाग में गोली चलने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. महिलाओं ने पुलिस के आगे ह्यूमन चेन बनाकर इस वारदात का विरोध किया.

बता दें कि 30 जनवरी को दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों पर एक शख्स ने अचानक गोली चला दी थी. इस हमले में एक छात्र घायल हो गया. गोली चलाने वाला नाबालिग बताया जा रहा है.

जामिया फायरिंग के बाद दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वास ने कहा था, “गोली देसी तमंचे से चलाई गई है. आरोपी ने वैमनस्य फैलाने वाले नारे भी लगाए थे.” उधर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “गोली चलाने वाले ने साफ साफ चीख कर कहा, ‘लो ले तुम अब आजादी’ इसके बाद उसने गोली चला दी. गोली छात्रों की भीड़ की ओर पिस्तौल करके चलाई गई थी.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *