कर्नाटक सरकार का प्रदर्शन औसत से कम : सर्वे

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार का प्रदर्शन मतदाताओं की तीन प्रमुख प्राथमिकताओं-पेयजल, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा के मामलों में औसत से कम है। यह बात एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक सर्वेक्षण 2018 बताता है कि पूरे कर्नाटक में मतदाताओं की तीन प्रमुख प्राथमिकताओं में पेयजल (50.42 फीसदी), बेहतर रोजगार के अवसर (39.75 फीसदी), बेहतर अस्पताल/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (32.86 फीसदी) फीसदी है।

मगर, एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार का प्रदर्शन पेयजल के मामले में पांच अंकों के मापदंड पर 2.11 है जबकि बेहतर रोजगार के मामले में 2.53 और बेहतर अस्पताल में 2.45 है।

कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की शीर्ष प्राथमिकताओं में पेयजल (49 फीसदी), कृषि के लिए पानी की उपलब्धता (44 फीसदी), और कृषि उत्पादों की ऊंची कीमत (41 फीसदी) है।

इसमें सरकार को पांच अंकों के मापदंड में सरकार का प्रदर्शन पेयजल में 2.10, कृषि के लिए पानी की उपलब्धता में 1.9, कृषि उपजों की ऊंची कीमत के मामले में 2.12 है जोकि औसत से नीचे है।

शहरी इलाकों में सरकार का प्रदर्शन पेयजल में 2.12, बेहतर रोजगार में 2.15, और बेतहतर अस्पताल/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मामले में 2.07 है जोकि औसत से नीचे है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *