करिश्माई रिकॉर्ड को नहीं चूम पाए रोहित शर्मा, करना होगा इंतजार, भारत के चंद खिलाडी ही कर पाए हैं यह कारनामा

कोलंबो में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अर्द्धशतक जड़ने में कामयाब रहे, लेकिन एक खास उपलब्धि को प्राप्त करने से महज 22 रन से चूक गए. जी हां अगर उनके बल्ले से आज 78 रन निकलते तो वह भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 10000 रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाते हैं. फिलहाल ऐसा आज नहीं हो पाया है. उम्मीद है अपने अगले मुकाबले में वह इस खास आंकड़े को प्राप्त कर लेंगे.

भारत के लिए 6 बल्लेबाजों ने वनडे फॉर्मेट में बनाए हैं 10000 से अधिक रन:

भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल छह बल्लेबाजों ने वनडे फॉर्मेट में 10000 रन के आंकड़े को पार किया है. इस खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी का नाम शामिल है.

सचिन तेंदुलकर ने ब्लू टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 1989 से 2012 के बीच कुल 463 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन निकले हैं.

दुसरे स्थान पर ब्लू टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने भारतीय टीम के लिए 2008 से अबतक वनडे फॉर्मेट में कुल 278* मुकाबले खेले हैं. इस इस बीच उनके बल्ले से 57.08 की औसत से 12904 रन निकले हैं.

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 447 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 468 पारियों में 17508 रन निकले हैं. शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 शतक, चार दोहरा शतक और 95 अर्द्धशतक निकले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *