उस्मान ख्वाजा ने तोड़ा ‘बैजबॉल’ का गुरूर… कमिंस ने किया इंग्लैंड को चारों खाने चित

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एजबेस्‍टन के पहले टेस्‍ट मैच के अंतिम दिन बारिश की बाधा ने क्रिकेटप्रेमियों को देर तक परेशान रखा. बारिश के कारण पांचवें दिन पहले सेशन का खेल धुल गया. दूसरे सेशन में खेल जैसे ही शुरू हुआ, ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा ने एक अलग तरह का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एशेज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में इंग्‍लैंड ने 393 रन का स्‍कोर बनाया था जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 386 रन पर समाप्‍त हुई थी. इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 273 रन बनाए थे, पहली पारी की 7 रन की बढ़त को मिलाने के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 280 रन हो गया था और ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का टारगेट मिला था. मैच के चौथे दिन की समाप्ति के समय ऑस्‍ट्रलिया की दूसरी पारी पारी का स्‍कोर तीन विकेट पर 107 रन था और ख्‍वाजा 34 व नाइट वाचमैन स्‍कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर क्रीज पर थे.

पहली पारी में अपनी शतकीय पारी (141 रन) के दौरान कई रिकॉर्ड बनाने वाले उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) ने मंगलवार को क्रीज पर उतरते ही एक अलग तरह का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्‍होंने आज अपना नाम टेस्‍ट क्रिकेट के पांचों दिन बैटिंग करने वाले चुनिंदा बल्‍लेबाजों में शामिल करा दिया. अब तक 12 बैटर्स ने टेस्‍ट के पांचों दिन बैटिंग करने की उपलब्धि हासिल की थी. पाकिस्‍तान में जन्‍मे ख्‍वाजा का नाम इस फेहरिस्‍त में 13वें बैटर के रूप में जुड़ गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *