उप्र : बसपा के विधान पार्षद हो सकते हैं भाजपा में शामिल


राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़कर छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीएसपी के उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन सदस्यों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बीएसपी विधान परिषद सदस्यों ने राज्य बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की है और बीएसपी से इस्तीफा देने से पहले पार्टी हाईकमान के साथ बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बीएसपी के एक राज्यसभा सांसद के भी बीजेपी में जाने की संभावना है। बीएसपी के वर्तमान में राज्यसभा में चार सदस्य है और विधान परिषद में आठ सदस्य हैं। दूसरी तरफ बीजेपी को 100 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बहुमत नहीं प्राप्त है, जहां बीजेपी के सिर्फ 21 सदस्य है, जबकि समाजवादी पार्टी के 55 सदस्य है और बीएसपी के 8 सदस्य हैं।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘बीएसपी को हमेशा से बिखराव का खतरा रहा है। इतिहास इसका गवाह है और हम किसी को पार्टी छोड़ने को बाध्य नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर नेता, नेतृत्व से नाखुश है तो यह नेतृत्व है जिसे दोषी ठहराया जाना है। अगर कोई बेदाग छवि के साथ आता है तो हम खुले हाथों से उनका स्वागत करेंगे।’ हालांकि, नेता ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि कब बीएसपी के एमएलसी बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘सपा सांसदों व एमएलसी के मामलों में हमने अपनी बात रखी है और उन्हें संबंधित सदनों में फिर से नामित किया है। बीएसपी नेताओं को यह बात समझनी चाहिए।’

संयोगवश, बीएसपी की कमान जबसे मायावती ने संभाली है, तभी से पार्टी पर विभाजन का खतरा मंडराता रहा है। बीएसपी में पहला विभाजन 1995 में हुआ, जब लखनऊ में राज्य गेस्ट हाउस कांड हुआ और तत्कालीन राज्य बीएसपी अध्यक्ष राज बहादुर, कुछ अन्य विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में चले गए। बीएसपी ने 1993 चुनावों में 67 सीटें जीती थी और कुछ विधायक मायावती की सौदेबाजी को लेकर नाराज थे। मायावती तब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के साथ सौदेबाजी में जुटी थी। बीएसपी में सबसे बड़ा विभाजन 1997 में हुआ, इस बार भी बीएसपी के पास 67 सीटें थीं। इस बार मायावती ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया था। बीएसपी के 20 विधायकों ने अलग होकर जनतांत्रिक बहुजन समाज पार्टी बनाई और कल्याण सिंह सरकार को समर्थन दिया। सभी को मंत्री बनाया गया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *