ईरान सहित 3 देशों को एक साथ निपटाने की तैयारी… इजरायल बना रहा खतरनाक प्लान, IDF के वॉर रूम में खास तैयारी

ईरान के हमले के बाद अब इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है और इसी के मद्देनजर उसने उत्तरी कमान में फील्ड एक्सरसाइज के साथ ही साइबरस्पेस एक्सरसाइज की सीरीज शुरू कर दी है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ईरान ने बीते 13 अप्रैल को अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया था. दरअसल, इजरायल ने दो सप्ताह पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने शनिवार को इजरायल पर हमला किया.

उत्तरी कमान, जे6 और साइबर रक्षा निदेशालय ने पूरे क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती और तकनीकी साधनों के इस्तेमाल के लिए अभ्यास किया, जिसके अंतर्गत इस बात की ट्रेनिंग ली गई कि डिजिटल माहौल में दुश्मनों के खिलाफ जंग में कैसे जीत हासिल हो सकती है. कमांड मुख्यालय ने प्रत्येक संभावित परिदृश्य के लिए परिचालन प्रतिक्रियाएं तैयार करने के लिए कमांड में ऑपरेशनल प्लान्स और कोऑपरेशन के आधार पर रिजर्व टुकड़ियों को भी प्रशिक्षित किया.

एक अन्य एक्सरसाइज में, 210वें डिवीजन ने लेबनानी और सीरियाई क्षेत्रों को एक साथ शामिल करते हुए विभिन्न परिदृश्यों पर प्रशिक्षण लिया. 282वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के अभ्यास में, तोपखाने के सैनिकों ने उत्तर में विभिन्न परिदृश्यों के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के हिस्से के रूप में नियमित से आपातकाल की स्थिति में तेजी से बदलाव की ट्रेनिंग ली.

ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल पर हमले के दौरान सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने अपनी वायु रक्षा प्रणाली व लड़ाकू विमानों और अमेरिका नीत गठबंधन सहयोगियों की मदद से 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया. यह पहली बार था, जब दोनों देशों के बीच दशकों से जारी दुश्मनी के बीच ईरान ने इजरायल पर सीधे तौर पर सैन्य हमला किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *