ऑस्ट्रेलिया के सामने मोहाली में नहीं चलती टीम इंडिया की दादागिरी, आंकड़े देखकर आप भी सिर पीट लेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रहे हैं. सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम (PCA Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. भारत की ओर से शुरुआती दो मुकाबलों में केएल राहुल कप्तान करेंगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है, जो चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह छठा वनडे मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें मोहाली में 5 बार वनडे में आमने सामने हुई हैं जहां मेहमान कंगारू टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने 5 में से 4 वनडे गंवाए हैं जबकि एक मुकाबले में उसे जीत मिली है. भारतीय टीम को साल 1996 में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली थी. तब दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में 6 रन का बचाव कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी.

टीम इंडिया लगातार 5वीं हार से बचना चाहेगी
भारतीय टीम मोहाली में लगातार 4 वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार चुकी है. ऐसे में उसे लगातार पांचवीं हार से यहां बचना होगा वहीं कंगारू टीम इस मैदान पर अपने जीत के क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी.

भारत के खिलाफ 84 वनडे में विजयी रहा है ऑस्ट्रेलिया
वनडे में ओवरऑल दोनों टीमें अभी तक 146 बार टकराई हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैचों में बाजी मारी है वहीं भारतीय टीम 54 मुकाबलों में विजयी रही है. 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. ऐसे में देखा जाए तो कंगारू टीम हर मामले में भारतीय टीम से आगे रही है. हालांकि भारतीय परिस्थितियों में टीम इंडिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है. इस साल की शुरुआत में दोनों टीमें भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ी थीं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 0-1 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज 2- 1 से अपने नाम की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *