आस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी जारी

आस्ट्रेलिया में कोरोना के 15000 से अधिक मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हो गई। संवाद समिति शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया सरकार कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने जा रही है और मार्च 2020 के बाद देश की सीमाओं को केवल उन्हीं पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा जिन्होंने पूरी तरह वैक्सीन लगवा रखी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के सख्त सीमा प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, जिससे मार्च 2020 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को देश में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।

कोरोना वायरस महामारी से पहले ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 60 अरब आस्ट्रेलियाई डालर था और इसमें 650,000 से अधिक लोग कार्यरत थे। लेकिन इस महामारी से पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में लगभग 99 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सीमाओं को फिर से खोले जाने की 24 घंटे की अवधि में ऑस्ट्रेलिया में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के उतरने की उम्मीद है। लेकिन यहां आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को यह साबित करना होगा कि या तो उन्होंने कोविड 19 के खिलाफ पूरी तरह वैक्सीन लगवा ली है या उनके पास वैध चिकित्सा छूट है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने विज्ञापन अभियान पर 40 लाख आस्ट्रेलियाई मुद्रा खर्च की है और इसके परिणामस्वरूप यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा मुझे पता है कि पर्यटन उद्योग तैयार हो रहा है, एयरलाइंस तैयार हो रही हैं और ये सभी तैयारियां हमें कल से आगे बढ़ने के लिए मजबूत स्थिति में रखती हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *