आरआईएल की सहायक कंपनी ने ब्रुकफील्ड से किया 25215 करोड़ का करार


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) ने कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 25,215 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है। यह निवेश कंपनी के टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में किया जाएगा। आरआईएल ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि रिलायंस जियो इन्फ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड (आरजेआईपीएल) को जारी व भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी के शतप्रतिश का स्वामित्व ट्रस्ट के पास होगा।

कंपनी ने कहा कि परिसंपत्ति को कुल मूल्य 55,400 करोड़ रुपए होगा। आरजेआईपीएल के पास वर्तमान में करीब 1.30 लाख कम्युनिकेशन टॉवर हैं, जोकि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क की रीड़ है और टॉवरों की कुल संख्या करीब 1.75 लाख होने की उम्मीद है। जियो 30 साल के मालिकाना सेवा करार के तहत टॉवर पोर्टफोलिया का मुख्य पट्टेदार है।

आरइआईएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधक कपनियों में शुमार ब्रुकफील्ड के साथ यह लंबा और रणनीतिक रिश्ता बनने से हम प्रसन्न हैं। उच्च गुणवत्ता के इस विशाल इन्फ्रास्ट्रक्चर के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने की ब्रुकफील्ड की क्षमता पर हमें भरोसा है। इस लेन-देन से जाहिर होता है कि विदेशी निवेशक भारत में डिजिटल अवसर की संभावना को लेकर आश्वस्त हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *