अपने खेल से टीम को प्रेरित करते हैं मनप्रीत : नीलकांत

बेंगलुरू, – भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर निलकांत शर्मा ने कप्तान मनप्रीत सिंह की तारीफ की है और कहा है कि वह अपने खेल से टीम को प्रेरित करते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि हर खिलाड़ी किसी न किसी तरह से टीम में योगदान दे।

नीलकांत ने कहा कि मिडफील्ड में उनका मनप्रीत और हार्दिक सिंह के साथ अच्छा समन्वय है।

मिडफील्डर ने कहा, मैं और मनप्रीत जिस तरह से मिडफील्ड में एक-दूसरे को समझते हैं वो शानदार है। मनप्रीत जिस तरह से खेलते हैं वो उस तरह से हमें प्रेरित करते हैं और यह बात सुनिश्चित करते हैं कि हर खिलाड़ी टीम में किसी न किसी तरह से अपना योगदान दे।

उन्होंने कहा, मेरी हार्दिक से भी अच्छी बनती है। हम एक-दूसरे के खेल को समझते हैं जो हमें एक-दूसरे का साथ देने में मदद करता है। कुछ समय से हमारे बीच अच्छा तालमेल है और उम्मीद है कि हम जैसे ही अभ्यास में लौटेंगे, जल्द ही सही राह पकड़ लेंगे।

25 साल के खिलाड़ी ने कहा कि कोरोनावायरस के इस मुश्किल दौर में टीम के खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू केंद्र के अपने कमरों में कई तरह की एक्सरसाइज कर एकाग्र रहने और फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि यह कुछ महीने हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब हमने तय कर लिया था कि जिस तरह से हो सकेगा हम ट्रेनिंग करेंगे।
उन्होंने कहा, हमारे पास ज्यादा उपकरण नहीं हैं।

हमारे पैस बैंड्स, तो हम अपने कमरों में कुछ एक्सरसाइज कर लेते हैं। भविष्य में मैच के बीच में जब हमें निश्चित स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देनी होगी तो फिटनेस इसमें अहम रोल निभाएगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *