अटल जल और अटल टनल योजना का शुभारंभ बुधवार को


सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर रही है। ये योजनाएं अटल भूजल और अटल टनल नाम से शुरू की जा रही है।

इसके लिए केंद्र सरकार 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। दोनों ही योजनाओं की शुरुआत वाजपेयी के जन्मदिवस यानी बुधवार को होगी। इस योजना का लाभ छह राज्यों को होगा। इस योजना में उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने में सहायता मिलेगी। इस योजना से 8,350 गांवों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले के बाद कहा कि पानी की समस्या से निपटने के लिए अटल भूजल योजना पर पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इसमें 3,000 करोड़ रुपये वल्र्ड बैंक और 3,000 करोड़ रुपये सरकार देगी। इस योजना का लक्ष्य देश के उन इलाकों में भूजल स्तर को ऊपर उठाने का है, जिन इलाकों में ये काफी नीचे चला गया है। इसके साथ ही अटल टनल भी लॉन्च होगी।

अटल की जयंती पर लांच होने वाली दूसरी योजना अटल टनल मनाली से लेह तक होगी। इस योजना को 2005 में ही मंजूरी मिली थी। इसके लिए 4000 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है। कुल 8.8 किलोमीटर लंबी इस योजना का तकरीबन 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दावा किया गया है कि यह विश्व का सबसे ऊंचा टनल होगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ही अटल बिहारी वाजपेयी की एक आदम कद प्रतिमा का लखनऊ में अनावरण करेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *