World Cup 2023: वीजा में फंसी पाकिस्तानी टीम, कैंसिल करनी पड़ गई ट्रिप, भारत आने में हो सकती है देरी

वर्ल्ड कप के आगाज में दो हफ्तों से भी कम समय बचा हुआ है. सभी टीमें मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत यात्रा करने के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन पाकिस्तान टीम वीजा के जंजाल में फंस चुकी है. भारत आने वाली 9 टीमों में एकमात्र पाकिस्तानी टीम ऐसी है जिसकी वीजा की गुत्थी नहीं सुलझ रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण पाकिस्तान की दुबई ट्रिप साबित हुई जो वीजा के चलते कैंसिल हो चुकी है.

वर्ल्ड कप से पहले कैंप लगाने के लिए पाकिस्तानी टीम को दुबई के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन टीम शुक्रवार तक भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी टीम को वीजा के लिए मंजूरी नहीं दी गई है. जिसके चलते यह दुबई यात्रा अब कैंसिल कर दी गई है. मेगा टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में प्रैक्टिस मैच खेलना है, जिससे पहले टीम को कुछ दिन दुबई में रुकना था और उसके बाद हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन ये यात्रा रद्द होने के बाद पाकिस्तान अब लाहौर से उड़ान भरने की योजना बना रहा है.

एक हफ्ते पहले हुआ था वीजा के लिए आवेदन

पाकिस्तान टीम इस गुत्थी में एक हफ्ते पहले से उलझी हुई है यानि हफ्तेभर पहले वीजा के लिए आवेदन किया जा चुका है. इतनी चिंताजनक स्थिति होने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से सांत्वना दी जा रही है. मैनेजमेंट की मानें तो कहा जा रहा है कि समय रहते वीजा मिल जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने पिछले 10 सालों में केवल एक बार भारत दौरा किया है, जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला जाना था.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *