इंदौर में बरसेंगे रन या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए भारत की संभावित XI

केएल राहुल (KL Rahul)  की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. मेजबान भारत ने पहले वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से हराकर मोहाली में 27 साल बाद जीत दर्ज की. पहले वनडे में अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंगारुओं पर कहर बनकर टूटे थे. शमी की धारदार गेंदबाजी के बाद भारत के 4 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. दूसरे वनडे में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं.

दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. सिराज को पहले वनडे में आराम दिया गया था. इस भारतीय पेसर ने एशिया कप फाइनल में धारदार गेंदबाजी कर 6 विकेट चटकाए थे. सिराज को शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बैटिंग विभाग में किसी तरह का फेरबदल नहीं दिखाई दे रहा है. अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित हार्दिक पंड्या दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे. ऐसे में केएल राहुल के हाथ में ही टीम इंडिया की कमान होगी. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के कंधो पर होगी. शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 78 रन लुटाए थे, इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.

पिच रिपोर्ट
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है. इस पिच पर चौकों और छक्कों की बछौर देखी जा सकती है. भारत ने इस मैदान पर इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेला था जहां टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में शतक जड़े थे. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 385 रन बनाए थे. कीवी टीम 295 रन पर ढेर हो गई थी.

होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बैटर किस तरह की बैटिंग करते हैं. मैच वाले दिन यहां बादल छाए रहने की उम्मीद है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. यहां अभी तक 6 वनडे खेले गए हैं जहां 3 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है वहीं 3 मैचों में चेज करने वाली टीम विजयी रही है.

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित XI: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज .

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *