T20 World Cup Announced: रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना तो दिग्गज ने लताड़ा, बोले- परफॉर्मेंस को इग्नोर…

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया में बतौर फिनिशर उभरे रिंकू सिंह को बाहर कर क्रिकेटफैंस को चौंका दिया है. बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक कप्तान बने रहेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. पंड्या टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं.

भारतीय टीम के सिलेक्शन पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था. पठान ने ट्वीट कर कहा कि टीम चुने जाते वक्त रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाना चाहिए था. बता दें कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम के साथ-साथ 4 रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं. इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *