T20 वर्ल्ड कप में चुने गए दिग्गजों का फ्लॉप शो, 3 बैटर मिलकर नहीं बना पाए 15 रन, पंड्या का ‘गोल्डन डक’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुने जाने के कुछ देर बाद ही क्रिकेटफैंस को तब बड़ा झटका लगा, जब इसमें शामिल 3 क्रिकेटर 15 रन भी नहीं बना पाए. ये क्रिकेटर कोई और नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पंड्या और नंबर-1 टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव हैं. रोहित, हार्दिक और सूर्या मंगलवार को मुंबई इंडियंस की ओर से लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा.

आईपीएल 2024 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से हुआ. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. एलएसजी के बॉलर अपने कप्तान के फैसले पर खरे उतरे और 27 रन के भीतर मुंबई के 4 बैटर्स को पैवेलियन भेज दिया. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या शामिल रहे.

रोहित शर्मा लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आउट होने वाले पहले बैटर रहे. उन्हें मोहसिन खान ने मार्कस स्टॉयनिस के हाथों कैच करवाया. रोहित सिर्फ 4 रन बना सके. थोड़ी ही देर बाद सूर्यकुमार को स्टॉयनिस ने अपने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. सूर्या के बल्ले से 10 रन निकले. इसके तुरंत बाद तिलक वर्मा (7) रन आउट हो गए. तिलक की जगह लेने आए हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला सबसे खराब साबित हुआ. पंड्या पहली ही गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमा बैठे. अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने पंड्या को गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. यानी रोहित, सूर्या और पंड्या ने कुल मिलाकर 14 रन बनाए.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी हैं. इनमें स्पेशलिस्ट बैटर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. रोहित टीम इंडिया के कप्तान और पंड्या उप कप्तान हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *