T20 World Cup के लिए काम नहीं आएंगे आईपीएल के रन, रोहित ब्रिगेड नहीं लेगी रिस्क! फॉर्म से ज्यादा भरोसे पर सेलेक्शन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो दिन भीतर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो सकता है. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे कई युवा इस टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चुनी जाएगी. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने की अंतिम तारीख 1 मई है.

आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस की बात करें तो सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव टॉप-15 में भी नहीं हैं. इसके बावजूद भारतीय टीम में इनका चुना जाना लगभग तय है. इसी लिस्ट में टॉप-10 में आठ भारतीय बैटर हैं, लेकिन इनमें से अधिकतम 3 बैटर ही टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे.

आईपीएल 2024 के 46वें मैच के बाद तक विराट कोहली एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (447) और साई सुदर्शन (418) हैं. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर शायद ही इस लिस्ट पर ज्यादा गौर करें. अगर इस लिस्ट के मुताबिक टीम चुनें तो ऋतुराज और साई सुदर्शन वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं. लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है. संभव है कि ऋतुराज को शुभमन गिल (320) पर वरीयता मिल जाए लेकिन साई सुदर्शन के नाम पर तो चर्चा होनी भी मुश्किल है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *