SCO बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी समरकंद में, मोदी-पुतीन की मुलाकात पर देश की नज़र 

SCO समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। इस दौरान पर सभी की नजरें पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात पर होंगी।

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर गुरुवार को भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाईअड्डे पर उनके उज्बेक समकक्ष अब्दुल्ला अरिपोव, कई मंत्रियों, समरकंद क्षेत्र के राज्यपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

SCO समिट के दौरान पूरे देश की नजरें मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात पर होंगी। कहा जा रहा है कि दोनों की इस द्विपक्षीय बैठक का मुख्य मुद्दा ट्रेड और जियो-पॉलिटिक्स होगा। SCO आठ मेंबर्स का आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *